झारखंड में पुलिस और जेजेएमपी की भीषण मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

झारखंड। गुमला जिले के जंगलों में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और तीन उग्रवादी ढेर कर दिए गए। मृतकों में दो सब-जोनल कमांडर शामिल थे। मृतकों की पहचान लालू लोहरा, छोटू उरांव और सुजीत उरांव के रूप में हुई है।
लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था और उसके पास से पुलिस ने एके-47 बरामद की। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। छोटू उरांव भी सब-जोनल कमांडर था और उस पर भी पांच लाख का इनाम था। तीसरा मृतक सुजीत उरांव जेजेएमपी का सक्रिय कैडर था। सभी तीनों लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे।
पुलिस ने एसपी हासिल बिन जमां के नेतृत्व में जंगल को चारों ओर से घेरकर सील कर दिया। गांवों से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया और ग्रामीणों से घर में ही रहने और सतर्क रहने की अपील की गई। मुठभेड़ की खबर से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
यह क्षेत्र पहले भाकपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन माओवादियों के कमजोर होने के बाद जेजेएमपी ने अपनी पैठ बढ़ाई। दोनों संगठनों के बीच अक्सर वर्चस्व की लड़ाई भी देखने को मिलती है। पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में कानून और व्यवस्था कायम करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।