देश
बिहार में PM मोदी का आरजेडी पर तीखा हमला, पूछा – ‘कौन सा पाप छिपा रहे हैं तेजस्वी?’

बिहार : विधानसभा चुनाव के पहले ही चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गरम हो गया है। कटिहार में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और उसके नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तीखे शब्दों में सवाल किया कि आखिर वह कौन सा पाप है जिसे आरजेडी को बिहार के युवाओं से छिपाना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में जो नेता सालों-साल मुख्यमंत्री रहे और जिन्हें ‘जंगल राज’ लाने के लिए जाना जाता है, उनकी तस्वीरें अब आरजेडी और कांग्रेस के चुनावी पोस्टरों से गायब हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “उनकी तस्वीर इतनी छोटी है कि दूरबीन से भी दिखती नहीं। अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? आखिर कौन सा पाप है जो आरजेडी वाले छुपाना चाहते हैं?”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एनडीए की ‘डबल इंजन सरकार’ की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली और पटना से निकला हर रुपया सीधे जनता के खाते में पहुंचता है, कोई चोर-लुटेरे उसे लूट नहीं सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बिहार और देश दोनों के सबसे भ्रष्ट परिवार जनता के अधिकारों पर डाका डालते थे, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसके नेता बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को डर है कि अगर इस बार आरजेडी हार गई, तो उसकी राजनीति और वोट बैंक दोनों खत्म हो जाएंगे। पीएम मोदी के इस भाषण से बिहार की सियासत में नया तापमान आ गया है।


