PM Modi@75: सुदर्शन पटनायक ने 750 कमल से बनाई मोदी की सैंड आर्ट

PM Modi 75th Birthday Sand Art: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा के पुरी बीच पर एक अनोखी श्रद्धांजलि देखने को मिली। विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 750 कमल के फूलों से सजी भव्य सैंड आर्ट बनाकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं। यह कला सिर्फ देखने में आकर्षक नहीं है, बल्कि इसमें मोदी सरकार के विकास विजन की झलक भी दिखाई देती है।
इस सैंड आर्ट में “मेक इन इंडिया”, “डिजिटल इंडिया”, “स्वच्छ भारत” और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख अभियानों को खूबसूरती से दर्शाया गया है। पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। पुरी बीच पर सजाई गई इस सैंड आर्ट को देखने स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे और सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
सुदर्शन पटनायक ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हमने पुरी बीच पर 750 कमल से यह कला बनाई है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे प्रधानमंत्री को लंबी उम्र और स्वास्थ्य प्रदान करें। हमारे देश का विकास उनके नेतृत्व में नए आयाम छू रहा है।”
कौन हैं सुदर्शन पटनायक?
सुदर्शन पटनायक का जन्म 1977 में ओडिशा के पुरी में हुआ था। उन्होंने महज़ 7 साल की उम्र में रेत पर कला बनाना शुरू किया और आज वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी कला को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। उनके द्वारा बनाई गई सैंड आर्ट में रेत भी जीवंत प्रतीत होती है।