पीएम मोदी ने 75वें जन्मदिन पर बताया नया भारत, पाकिस्तान को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर देश और दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर खड़ा है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकवाद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के कमांडर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान को स्वीकार करना पाकिस्तान की पाखंड उजागर करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने खुद स्वीकार किया कि भारत के सटीक हमलों ने उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह नया भारत है, जो किसी भी परमाणु खतरे से डरता नहीं और अपने घर में आतंकवाद का जवाब देता है।”
जैश के कमांडर इलियास कश्मीरी ने एक वायरल वीडियो में खुलासा किया कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमलों में मसूद अज़हर का परिवार पूरी तरह तबाह हो गया। कश्मीरी ने गुस्से में कहा, “हमने दिल्ली, काबुल और कंधार में जिहाद छेड़ा, लेकिन भारत ने हमारे अड्डे तबाह कर दिए।” यह भारत के दावे की पुष्टि करता है कि बहावलपुर जैश का मुख्य केंद्र है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस जैश आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को जैश के ठिकानों पर सटीक हमले कर संगठन की कमर तोड़ दी। पीएम ने कहा, “हमारी सेना और नीति स्पष्ट है। आतंक के खिलाफ भारत का रुख अडिग और मजबूत है।”
पीएम मोदी के इस संबोधन ने वैश्विक मंच पर भारत की ताकत और आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को और मजबूती दी है।