पीएम मोदी ने धार की जनसभा में कहा– नया भारत घर में घुसकर करता है वार

पीएम मोदी धार जनसभा में सोमवार को पहुंचे और देश की सुरक्षा, वीरता और विकास की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि धार की धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है। महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव की रक्षा की सीख देता है और महर्षि दधीचि का त्याग मानवता की सेवा का संकल्प दिलाता है।
मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बोलते हुए कहा, “हमारे वीर जवानों ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता, बल्कि घर में घुसकर वार करता है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ा, तब भारत ने उनका अड्डा नेस्तनाबूद कर दिया।
इस अवसर पर पीएम ने सरदार पटेल की ऐतिहासिक भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर भारत के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि इसी दिन हैदराबाद को आज़ाद कराने का अभियान सफल हुआ था। हमारी सरकार ने इसे “हैदराबाद लिबरेशन डे” के रूप में अमर कर दिया है।
मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सपना था विकसित भारत। आज 140 करोड़ देशवासी उसी सपने को साकार करने का संकल्प ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत की यात्रा चार स्तंभों पर आधारित है – नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का अभियान हमारी माताओं-बहनों को समर्पित है। साथ ही पीएम मित्र पार्क जैसी योजनाएँ युवाओं को नए अवसर उपलब्ध करा रही हैं।