Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

पीएम मोदी गुजरात दौरे पर: 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, समुद्री नीति की शुरुआत

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। इस यात्रा की शुरुआत भावनगर से होगी, जहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान नई समुद्री और बंदरगाह नीति की घोषणा भी की जाएगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई अहम समझौते होंगे।

भावनगर से होगी शुरुआत

सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी भावनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और दोपहर 1:30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) की प्रगति का भी निरीक्षण करेंगे। 4,500 करोड़ की लागत से 375 एकड़ में बन रहा यह कॉम्प्लेक्स दुनिया का आकर्षण बनेगा, जिसमें 77 मीटर ऊंचा लाइटहाउस म्यूजियम, 14 गैलरी, थीम पार्क और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शामिल होंगे।

समुद्री और ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास

मोदी इस दौरे में 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता पोर्ट पर नया कंटेनर टर्मिनल, पारादीप पोर्ट का कार्गो सिस्टम और कांडला पोर्ट पर मल्टी-कार्गो टर्मिनल विकास प्रमुख हैं। इसके अलावा चेन्नई, एन्नोर और कार निकोबार में भी नई परियोजनाएं शुरू होंगी।

गुजरात के लिए 26,354 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के लिए 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, शहरी परिवहन और राजमार्ग विकास शामिल हैं। विशेष रूप से 475 मेगावाट सोलर फीडर, एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल और आईओसीएल रिफाइनरी प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कच्छ का धोरडो गांव बनेगा सौर गांव

दौरे के दौरान कच्छ जिले का धोरडो गांव राज्य का चौथा सौर गांव घोषित होगा। यहां 81 घरों में 177 किलोवाट क्षमता के रूफटॉप पैनल लगाए गए हैं। यह गांव अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा और ग्रामीणों को मुफ्त बिजली मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button