Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

PM Modi in Bhavnagar: आत्मनिर्भर भारत पर जोर, 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से गांधी मैदान तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनका स्वागत करने पहुंचे, जगह-जगह फूलों की बारिश की गई और ऑपरेशन सिंदूर की विजय तथा GST सुधारों के लिए धन्यवाद देने वाले पोस्टर लगाए गए।

रोड शो के बाद पीएम मोदी ने गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘समुद्र से समृद्धि’ अभियान समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने और विदेशी निर्भरता को देश के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में देखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विदेशी निर्भरता बढ़ने से देश की विफलता और चुनौतियां बढ़ेंगी।

पीएम मोदी ने कहा, “अगर हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर छोड़ देंगे तो यह आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय होगा। आत्मनिर्भर भारत ही असली शक्ति है। सौ समस्याओं की एक ही दवा है—आत्मनिर्भर भारत।”

इसके अलावा, उन्होंने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MIC) का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस टर्मिनल का उद्देश्य समुद्री यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है और यह गुजरात दौरे पर विकास की नई सौगातों में शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button