पीएम मोदी अरुणाचल दौरा: 5,125 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, कहा- अरुणाचल बनेगा देश का पावर सेंटर
PM Modi's Arunachal visit: Inaugurates projects worth Rs 5,125 crore, says Arunachal will become the country's power centre

अरुणाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें शि-योमी जिले की दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाएं और तवांग में एक आधुनिक सम्मेलन केंद्र शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “अरुणाचल प्रदेश अब देश का पावर सेंटर बनने जा रहा है।”
कांग्रेस पर तीखा हमला
मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास का दोहरा लाभ दे रही है, जबकि कांग्रेस शासनकाल में इस क्षेत्र को उपेक्षित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें गांवों को “लास्ट विलेज” कहती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें “फर्स्ट विलेज” घोषित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा।
अरुणाचल को मिला 16 गुना ज्यादा फंड
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये की राशि मिली है, जो कांग्रेस काल से 16 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर नॉर्थ ईस्ट का विकास संभव नहीं था, इसलिए केंद्र सरकार ने मंत्रियों और अधिकारियों को बार-बार इस क्षेत्र में भेजा।
नॉर्थ ईस्ट के राज्य हैं “अष्टलक्ष्मी”
मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हमारे लिए “अष्टलक्ष्मी” हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को “शांति और सद्भाव की भूमि” बताते हुए कहा कि तवांग मठ से लेकर नामसाई पैगोडा तक यह क्षेत्र देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।