
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा/चरपोखरी : प्रखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न गाॅवों में रहने वाले प्रजापति कुम्हार समुदाय के लोग राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलन्द करने लगे हैं। पटना के मिलर हाईस्कूल परिसर में आगामी 25 मई को आयोजित रैली की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शिक्षक संघ के नेता शंकर पंडित के नेतृत्व में जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ध्रुवडीहाॅ गाॅव में पूर्व मुखिया यशोदा देवी के आवास पर भोला पंडित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की गई। इधर जैतपुरा गाॅव में भी घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया गया। मौके पर श्रीकांत पंडित, राम ईश्वर पंडित, भिखारी पंडित एवं विकास प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।