Patna : भोजपुरी कलाकारों ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से की मुलाकात, फिल्म निर्माण को लेकर हुई चर्चा

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्माता संजय पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर भोजपुरी कलाकारों की टीम ने उप मुख्यमंत्री को बिहार में लागू हुई नई फिल्म नीति के लिए बधाई दी और इस पहल को सराहा।
प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फिल्मकारों को बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने एक सशक्त फिल्म नीति लागू कर दी है, जिससे अब राज्य में फिल्मों की शूटिंग और निर्माण के लिए शानदार अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, बिहार की खूबसूरत लोकेशंस में फिल्मों की शूटिंग हो, यही हमारी कामना है। सरकार इस दिशा में फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। फिल्म उद्योग के विकास से न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
फिल्म निर्माण को और अधिक बढ़ावा मिलेगा
इस मुलाकात के दौरान निर्माता संजय पांडेय ने बताया कि उनकी तीन भोजपुरी फिल्मों – ‘नारी’, ‘घर का बंटवारा’ और ‘पति का प्यार, सास की दुलार’ की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशंस हैं, और अब सरकार की नई फिल्म नीति से यहाँ फिल्म निर्माण को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के चर्चित कलाकार गौरव झा, संजना पाण्डेय,रोहित सिंह मटरू, सुबोध सेठ सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियां उपस्थित थीं। सभी ने बिहार सरकार के इस कदम की सराहना की और आशा जताई कि आने वाले समय में राज्य में और भी बड़े स्तर पर फिल्म निर्माण होगा, जिससे भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।