Patna : प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

पटना : बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के सुदृढ़ीकरण और क्षमतावर्धन के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध है। राज्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के रोकथाम के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार का आपदा प्रबंधन विभाग काफी सुदृढ़ हुआ है। राज्य में बाढ़, सूखा और अगलगी जैसी घटनाओं के रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में कई कार्य योजनायें चलाई जा रही हैं। इसका असर धरातल पर दिख रहा है। आपदा के रोकथाम के लिये विभाग द्वारा क्षमतावर्धन और जन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, ताकि लोग प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जारूक रहें और उससे निपट सकें।
दिब्यांग बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है
आपदा की स्थिति से निपटने के लिये बिहार के विद्यालयों में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। दिब्यांग बच्चों को आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिये उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिये आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया गया है। राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम-सुरक्षित शनिवार भी चलाया जा रहा है। इसके तहत बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा के अलावा अन्य विभागों के हजारों पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
एलईडी टीवी के माध्यम से आपदाओं और उससे बचाव के बारे में बताया जा रहा है
हाल में ही बिहार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के बीच एमओयू साइन किया गया है, इसके तहत आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए रणनीति पर काम करना है। इसका उद्देश्य राज्य में आपदा प्रबंधन की क्षमताओं को सुदृढ़ करना और बाढ़, बिजली गिरने, सूखा, आग और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम को कम करना है।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जगरूकता रथ में एलईडी टीवी लगाकर लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उससे बचाव के बारे बताया जा रहा है।