Pakur : विधायक ने सड़क व पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : आज लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बासमती पंचायत के अमाडीहा गांव में सड़क निर्माण एवं पुल का शिलान्यास किया । झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया। अम्बाडीहा गांव से कोल पैनम रोड तक सड़क निर्माण एवं बासमती से धनजोड़ी के बीच बासलोई नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए विधायक ने नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया । मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या पानी, सड़क, बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य ,आदि से अवगत कराया ।
आमलोगों को काफी लाभ मिल रहा है
विधायक ने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क एवं पुल की निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा व सुगम होगा। इस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है । हेमंत सरकार की मईया सम्मान, अबूआ आवास, बिजली बिल माफी,सर्वजन पेंशन सहित अन्य तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है जिससे आमलोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
ये थे उपस्थित
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, सचिव जहीरूद्दीन मियां, युवा नेता विकास मुर्मू, लिट्टीपाड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन शाह,अमरापारा प्रखंड कोषाध्यक्ष संजीत भगत, कॉर्नेलियस हेंब्रम,संतोष भगत, अबुल कलाम,इमरान अंसारी, संजय रजक तनवीर अली, मंटू भगत, रंजीत पंडित, धानो मरांडी, कालिदास मुर्मू, प्रेम रजक, आफताब आलम,थॉमस मुर्मू ,बेंजामिन मरांडी, आरिफ अंसारी,अशोक हेंब्रम, सुनील मुर्मू,दिलीप रजवार, सुभाष मरांडी,सुनील मरांडी, फिलीप मुर्मू,माफूज मियां, दिलीप मरांडी,पांडव पंडित, सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।