Pakur : स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली आक्रोश रैली

पाकुड़ : विगत माह पाकुड़ ज़िले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था. मारपीट करने वाले को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई थी. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इसके विरोध में आज स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पुराने पाकुड़ अस्पताल परिसर से आक्रोश व कार्य बहिष्कार रैली निकाली गई. रैली उपायुक्त कार्यालय से होते हुए नगर के मुख्य सड़क से अंबेडकर चौक तक निकाली गई. गौरतलब हो कि बीते दिनों फाइलेरिया दवा सेवन कराए जाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिस पर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया था. इस रैली में जिले के सभी प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया.