Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Pakud : तीन दिवसीय मेले में उद्योग मंत्री 27 फरवरी को होंगे शामिल

pakur manoj

पाकुड़ : पाकुड़जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के गुड़ापहाड़ ग्राम में अमर शहीद जबरा पहाड़ियां उर्फ तिलका माँझी की 275वीं जंयती एवं 238वाँ शहादत दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला तथा तीन दिवसीय फुटबाल खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उधोग मंत्री एवं श्रम नियोजन मंत्री के प्रतिनिधि सह RJD जिलाधयक्ष महावीर मढै़या मौजुद थे। तथा माननीय उधोग एवं श्रम नियोजन मंत्री का आगमन 27 मार्च को फाइनल मैच में पारितोषिक वितरण के दिन होगा ।

तीन दिन कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

आपको बता दे कि विगत कई वर्षों से कैबिनेट मिनिस्टर संजय प्रसाद यादव तिलका माँझी के जन्म जयंती पर इस मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते आ रहे हैं, इस वर्ष विधानसभा सत्र चलने के वाबजुद भी समय निकाल कर मेले में आकर कार्यकर्ता का मनोबल बढायेगें। पहाड़ियां समाज एवं आदिवासी समाज के लोग बहुत दूर-दराज के गांवो से इस मेले में सम्मिलित होते हैं । मेले में तीन दिनों तक लगातार कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।
मौके पर मेले के अध्यक्ष नावाडीह के (प्रधान/उपमुखिया) महेश मालतो, सचिव गुड़िया पाहाड़िया, ग्रेबियल मालतो, अभिनाश मालतो एवं कई अन्य शामिल होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button