Pakud : वाटरशेड यात्रा आयोजित

पाकुड़ : पाकुड़ जिले के रवींद्र भवन में शुक्रवार को वाटर शेड यात्रा का अयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमा,र पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सांसद प्रतिनिधि एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बरसाती पानी को रोकना एवं उस पानी से सिंचाई एवं अन्य कार्यों में खपत कर जनजीवन को सवारना है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे डोभा तालाब एवं वर्षा के दिनों में नदी नाले एवं पहाड़ से जो जल नीचे आते हैं उसे रोक कर किस प्रकार से उपयोग किया जाए ताकि वह पानी स्टोर कर सिंचाई एवं मनुष्य के जीवन में उपयोगी सिद्ध इसकी जानकारी उपायुक्त ने दी.
जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अधिक पानी बर्बाद होता हैं. उस पानी को हम लोग स्टोर कर उसे काम में लाया जाए तो गर्मी के मौसम में पानी की कमी दूर की जा सकती है. पशु पक्षी से लेकर आम जनों तक को इसका लाभ मिलेगा. .जल के बिना जीवन अधूरा है. इसलिए हम सब को पानी के महत्व को समझना चाहिए और उसे अपने जीवन में किस प्रकार से उपयोग में लाना है और कम खर्च करना है इसके विषय में भी सोचने समझने की आवश्यकता है. पानी को बर्बाद ना. सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बचाव को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव एवं जिला संगठन प्रभारी एजाजुल इस्लाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुलाए सरकार , विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक भगत उपस्थित थे.