pakud : नवजात शिशु का इलाज कराने के लिए कनाडा से महिला पहुंची भारत

पाकुड़ : नवजात शिशु का इलाज कराने के लिए कनाडा से महिला भारत पहुंची है. भारत से सुदूरवर्ती झारखंड के पाकुड़ में अपने 13 माह के नवजात शिशु मीर अहमद अली बुखारी का इलाज करा रहे हैं मीर अहमद अली बुखारी की माता सफीक तहसीन ने बताया कि वे लोग कनाडा में रहते हैं. बच्चे के जन्म के तीन माह बाद भारत बच्चे की चिकित्सा कराने पहुंची है. बच्चें की माँ ने कहा कि बच्चे की चिकित्सा कनाडा में की जा रही थी लेकिन बच्चे के अंदर किसी प्रकार का हलचल या फिर सुधार नहीं होने के कारण उनकी चिंता बढ़ गई. कनाडा में पांच डॉक्टरों को दिखाया गया. लेकिन सुधार नहीं हुई. जिसके कारण घबराकर इंडिया हैदराबाद आ गये.
यूट्यूब पर डॉक्टर अशोक शाह का वीडियो देखा
इंडिया में लगभग 50 से अधिक डॉक्टर के पास उक्त नवजात शिशु का इलाज कराया गया. लेकिन उसके अंदर किसी प्रकार की सुधार नहीं हुई. इसी क्रम में यूट्यूब चैनल पर झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित एको पंचरीस्ट डॉक्टर अशोक शाह का वीडियो देखा गया. जिसमें चीनी पद्धति के द्वारा एको पंचर के माध्यम से ट्रीटमेंट किए जाते हैं और बीमारी का इलाज किया जाता है. इसके बाद महिला ने डॉक्टर से संपर्क किया.
बच्चे में 30 परसेंट से अधिक सुधार है
एक सप्ताह से बच्चे का एको पंक्चर्स डॉक्टर अशोक साह के द्वारा इलाज किया जा रहा हैं. महिला ने बताया कि बच्चे में 30 परसेंट से अधिक सुधार हुई है, धीरे-धीरे सुधार हो जाएगा. बीमारी के विषय में पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि सर में इसके पानी भर गया है लिवर संबंधी समस्याएं हैं बाया हाथ उठाता नहीं था एवं दाईं करवट से बच्चा सो नहीं पाता था. इलाज के बच्चे में सुधार है. इससे नई आशा की किरण जगी है एवं भगवान ने चाहा तो बच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा.