ख़बरें
pakud : बिजली तार की चपेट में आने से वाहन में लगी आग

पाकुड़ : हिरनपुर के हाई स्कूल मोड़ के पास बीड़ी पत्ता लदे वाहन मे लगी भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते धू धू कर गाड़ी में लोड बीड़ी पता जल गया. घटना की सूचना मिलते ही हिरनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की है. जहाँ वाहन संख्या MP16H 1054 जो कि दुमका रूट से बीड़ी लदा वाहन पाकुड़ होकर पश्चिम बंगाल के धूलियांन जा रहा था. इसी बीच हिरनपुर के दुर्गा मंदिर के पास बिजली की तार की जपेट मे आ गया. हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. बीड़ी पत्ता ओवर हाईट के कारण बिजली की तार से लगने से यह घटना घटी है. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन प्रयास में जुटी है.