पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर NNEA का ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटिशन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में NNEA (National Network for Excellence in Arts) ने ‘मोदी एंड हिज़ विजन ऑफ इंडिया’ थीम पर एक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कला प्रेमी हिस्सा ले सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक प्रतिभागी 17 से 23 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करके पंजीकरण किया जा सकता है। ध्यान दें कि एंट्री केवल JPEG फॉर्मेट में स्वीकार की जाएगी और फाइल का आकार 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
पुरस्कार और मान्यता
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पहले पुरस्कार के रूप में 10 ग्राम का गोल्ड कॉइन और दूसरे पुरस्कार के लिए 5 ग्राम का गोल्ड कॉइन रखा गया है। दूसरे पुरस्कार के लिए दो विजेताओं का चयन किया जाएगा।
जूरी और चयन प्रक्रिया
इस प्रतियोगिता में चयन का कार्य विशेष जूरी द्वारा किया जाएगा। जूरी में अजय कुमार ‘समीर’, धर्मेंद्र राठौर, इरफान और मौसमी भट्टाचार्य शामिल हैं। ये सभी देश के प्रतिष्ठित कलाकार हैं, जिन्होंने कला के क्षेत्र में वर्षों योगदान दिया है।
प्रतियोगिता के नियम
प्रतिभागियों का आर्टवर्क ओरिजनल होना चाहिए, किसी अन्य स्रोत से कॉपी नहीं होना चाहिए। AI या डिजिटल आर्टवर्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन के दौरान मूल आर्टवर्क जमा करना अनिवार्य है। सभी एंट्री निर्धारित समय सीमा में ही जमा होनी चाहिए।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को न केवल कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा, बल्कि पीएम मोदी के दृष्टिकोण और योगदान को कला के माध्यम से सम्मानित करने का मौका भी मिलेगा।