भाई दूज पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में भेजे 250 रुपये

भाई दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये ट्रांसफर किए। यह अक्टूबर महीने में लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आईं बहनों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि बहनें परिवार की चट्टान की तरह होती हैं, जो मायके और ससुराल दोनों को संभालती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाडली बहनों के लिए यह योजना शुरू की, जबकि कांग्रेस ऐसा करने में असफल रही। सीएम ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब भाई-बहन का रिश्ता मजबूत हो।
मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब से हर महीने लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। नवंबर में जारी होने वाली 30वीं किस्त 1500 रुपये की होगी। उन्होंने बहनों से आशीर्वाद की कामना की और कहा कि यह राशि उन्हें आर्थिक सहयोग और सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी।
याद रहे, 12 अक्टूबर को लाडली बहन योजना की 29वीं किस्त जारी की गई थी। तब प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में कुल 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के जरिए बहनों को नियमित आर्थिक सहयोग मिलता रहेगा और उनके सशक्तिकरण में योगदान रहेगा।



