
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: रोटरी क्लब आफ आरा का वर्ष 2025 -2026 के नवनियुक्त अधिकारियों के पद ग्रहण समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना से पधारी रोटेरियन नम्रता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं रोटेरियन मनोज कुमार सिंह असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। रोटरी क्लब आफ आरा के पूर्व अधिकारियों द्वारा पटना से पधारे मुख्य अतिथि रोटेरियन नम्रता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं रोटेरियन मनोज कुमार सिंह असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का फ्लावर बुके देकर स्वागत किया गया। विगत वर्ष की गतिविधियों का लेखा- जोखा विगत वर्ष के सेक्रेटरी रोटेरियन निशिकांत ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रेसिडेंट राम कुमार सिंह ने विगत वर्ष के समस्त कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वर्तमान सत्र के नए सदस्यों का परिचय करवाते हुए नए पदाधिकारियों के रूप में रोटेरियन मनजीत आनंद को क्लब प्रेसिडेंट, रोटेरियन नीरज कुमार को क्लब सेक्रेटरी, रोटेरियन अखिलेश प्रसाद को क्लब ट्रेजरर का पदभार ग्रहण करवाया गया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रेसिडेंट रोटेरियन मनजीत आनंद ने क्लब के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब ने मुझमें जो विश्वास प्रदान किया है और वर्तमान सत्र की जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी निष्ठा एवं दायित्व से इसे निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। वर्तमान में हमारी प्राथमिकता कुछ नए क्लब बनाना, विश्व शांति में सहयोग देना, एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की होगी। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भांति आप सभी का समर्थन और सहयोग मुझे भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर अभी बताया गया कि रोटेरियन संजीव गुप्ता एवं रोटेरियन पंकज प्रभाकर, राम कुमार सिंह एवं अवधेश पांडे को बिहार और उड़ीसा का चेयरमैन बनाया जा चुका है तथा क्लब के विकास की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आज की कार्यक्रम में अपने संबोधन में रो नम्रता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब का हर की क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्लब के सदस्यों की सक्रियता इस क्लब के सदस्य कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर समाज के विकास में योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो बहुत ही प्रसंसनीय है। अपने आरा विजिट तथा पद ग्रहण समारोह के पूर्व आर आगमन पर डिग्री नम्रता के द्वारा रोटरी क्लब आफ आरा के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का भी निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम उन्होंने डॉक्टर एस एम ईसा के द्वारा अपने सत्र में गोद लिए गए आदर्श मध्य विद्यालय नवादा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था की भुरी भुरी प्रशंसा की। तत्पश्चात जागृति सेंटर स्टेशन रोड आरा में गई जहां पर उन्होंने रोटरी क्लब आफ आरा के द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई, कंप्यूटर कोर्स, एवं ब्यूटीशियन कोर्स को देखा । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों के द्वारा महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता को बढ़ाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन मशीन को लगाने के लिए सहयोग देने काआशवासन भी दिया। उन्होंने बच्चों के स्कूल में क्लब बनाने के बाद की जिससे बच्चों में सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता फैले और इनमें सेवा की भावना जागृत हो। शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उन्होंने पेपर से ठोगां निर्माण की बात की और उसके बारे में जागरूकता बढ़ाने जाने पर जोर दिया इससे रोजगार की भी संभावना बढ़ेगी। आज के कार्यक्रम में सामाजिक दायित्व निर्वहन करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं वरिष्ठ रोटेरियन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। आज के संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अवधेश पांडे एवं रोटेरियन निशिकांत ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत रोटेरियन पंकज प्रभाकर तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन अखिलेश प्रसाद वर्तमान सत्र के ट्रेजरर ने की। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों में रोटेरियन डॉक्टर एस एम ईसा, रोटेरियन डॉक्टर जीवेश कुमार, रोटेरियन रामेश्वर प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में अन्य सदस्यों की सभी सहभागिता भी सराहनीय रही।र से लेकर मास्टरमाइंड बिल्डर तक गिरफ्तार, गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा