Mobile Number Numerology: क्या आप को पता है की आप का मोबाइल नंबर शुभ है या अशुभ, नहींं?, तो जानें यहां

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल नंबर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके नंबरों का असर आपके जीवन पर पड़ता है. अंक ज्योतिष की मानें तो मोबाइल नंबर से जुड़ा हर अंक भाग्य को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं आपके मोबाइल का नंबर आपके लिए लंकी है या अनलकी.
2.ऐसे जानें नंबर लकी है या नहीं?
लकी नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के सभी अंकों को एक साथ लिखें. इसके बाद सभी को एक साथ जोड़ दें. ऐसा आपको तब करना है, जब तक नंबर 1 डिजीट में न आ जाए. अब एक डिजीट में आए नंबर को अपने मूलांक यानी जन्मतिथि के शुरुआती अंक से मिलाकर देखें. अगर यह आपके मूलांक से मेल खाता है तो समझ जाएं कि आपका मोबाइल नंबर आपके लिए शुभ है.
3.मूलांक को नहीं पता तो ऐसे करें जोड़
अगर आपने मोबाइल की डिजीट निकाल ली है, लेकिन आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो सबसे पहले अपनी जन्मतिथि को जोड़कर निकाल सकते हैं. जैसे अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 14 तारीख को हुआ है तो 1 और 4 को जोड़ दें. इससे 5 आएगा. यह आपका मूलांक होगा.
4.अंक और मूलांक की तुलन
अगर आप ने अपना मूलांक और मोबाइल का एक अंक निकाल लिया है तो दोनों की तुलना करें. अगर मूलांक और मोबाइल नंबर वाला अंक सेम हैं तो ये नंबर आपके लिए बेहद लकी हो सकता है.
5.ऐसे निकालें मोबाइल का 1 डिजीट नंबर
अगर व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8800445566 है, तो इस नंबर के सभी अंकों को जोड़ने पर कुल योग 46 आएगा. इसके बाद 4 + 6 = 10 आएगा. अब 1+0= 1 है. इस तरह आपका शुभ मोबाइल नंबर 1 है. इसका ग्रह स्वामी सूर्य है. यह नंबर उन लोगों के लिए शुभ माना जाएगा, जिनका मूलांक 1 होगा.
6.शुभ या अशुभ जानें
वहीं अंक ज्योतिष की मानें तो 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर को बेहद शुभ माना गया है. वहीं 2, 4, 6 और 8 को अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जीवन में बाधाओं और परेशानियों से बचने के लिए मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 या 8 नहीं होना चाहिए.