Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहारमध्य प्रदेशराजनीति

बिहार में 18 लाख मृतक, 7 लाख लोगों के नाम दो स्थानों पर, 21.36 लाख वोटर्स की जानकारी नहीं

पटना: बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) यानी वोटर लिस्ट रिविजन के दौरान कुछ चौंकाने वाले अपडेट सामने आए हैं। वोटर लिस्ट रिविजन में अब तक 98.01% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है। करीब 18 लाख वोटर ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है। जबकि 28 लाख वोटर स्थाई तौर पर पलायन कर चुके हैं। वहीं करीब 7 लाख वोटर ऐसे हैं जिनका नाम एक से ज्याादा जगहों पर वोटर लिस्ट में है।

24 जून 2025 से बिहार निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण की शुरुआत हुई थी और यह अब लगभग पूरी होनेवाली है। इसका उद्देश्य यह है कि कोई पात्र वोटर नहीं छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति इस लिस्ट में शामिल नहीं हो।

23 जुलाई 2025 तक सामने आए तथ्य
98.01% मतदाताओं को कवर किया गया
20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान हुई
28 लाख मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित
7 लाख मतदाताओं का एक से अधिक स्थानों पर नाम
1 लाख मतदाता संपर्क से बाहर
15 लाख मतदाताओं के प्रपत्र अभी तक वापस नहीं मिले
7.17 करोड़ मतदाताओं के प्रपत्र (90.89%) प्राप्त होकर डिजिटाइज किए जा चुके हैं

गणना प्रपत्रों की स्थिति और आगामी प्रक्रिया:
बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण के अंतर्गत, उन सभी मतदाताओं की सूची जो प्राथमिक रूप से अपात्र पाए गए हैं या जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वापस नहीं किया है, ऐसे मतदाताओं की सूची को 20 जुलाई 2025 को राज्य की 12 प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) के साथ शेयर कर दी गई है।

राज्य से बाहर अस्थायी रूप से रह रहे बिहार के मतदाताओं के लिए विकल्प- जो बिहारवासी वर्तमान में अस्थायी रूप से राज्य से बाहर रह रहे हैं और किसी अन्य स्थान पर मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, वे निम्नलिखित माध्यमों से अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं: ऑनलाइन भरें: https://electors.eci.gov.in या ECINet मोबाइल ऐप पर, या प्रिंटआउट लेकर हाथ से भरें और हस्ताक्षरित फॉर्म किसी परिजन के माध्यम से अपने बीएलओ को दें, या हस्ताक्षरित फॉर्म को स्कैन/फोटोग्राफ कर BLO के मोबाइल नंबर पर WhatsApp के माध्यम से भेजें।

जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा कर दिया है, उनके नाम ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाएंगे। वे https://electors.eci.gov.in/home/enumFormTrack# लिंक पर जाकर मतदाता यह पुष्टि कर सकते हैं कि उनका प्रपत्र सफलतापूर्वक जमा हुआ है या नहीं। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं ने फॉर्म में मोबाइल नंबर प्रदान किया है, उन्हें आयोग द्वारा SMS के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है।

01 अगस्त 2025 को पहले चरण की समाप्ति पर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का नाम अनावश्यक रूप से सम्मिलित है या उसमें कोई गलती है, तो 1 सितंबर 2025 तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ERO या AERO के पास आपत्ति दर्ज की जा सकती है। इसी तरह, यदि कोई पात्र व्यक्ति अपने नाम को सूची में नहीं पाता है, तो वह भी 1 सितंबर 2025 तक दावा प्रस्तुत कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button