Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंदेश

NIA ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। NIA FIR Against Gurpatwant Singh Pannun: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के महासचिव और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया है। पन्नू पर आरोप है कि उसने सिख सैनिकों को 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए भड़काया और इसके लिए 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

NIA की FIR में 10 अगस्त, 2025 को SFJ के अमेरिकी आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से साझा किए गए वीडियो और पोस्ट का हवाला दिया गया है। इसमें पन्नू ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने की खुली अपील की थी। इतना ही नहीं, उसने इस पोस्ट में खालिस्तान का नक्शा भी जारी किया, जिसमें पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को शामिल दिखाया गया।

केंद्र सरकार का कहना है कि पन्नू लगातार भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने वाली गतिविधियों में शामिल रहा है। 10 अगस्त को उसने पाकिस्तान के लाहौर प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसे वह वाशिंगटन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहा था। इस दौरान भी उसने भारत विरोधी बयान दिए और खालिस्तान का समर्थन किया।

दायर एफआईआर में यह भी दर्ज है कि पन्नू ने ‘दिल्ली बनाएगा खालिस्तान’ जनमत संग्रह मैप जारी किया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली को परिकल्पित खालिस्तान का हिस्सा बताया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), आपराधिक षड्यंत्र और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) 1967 की धारा 10 और 13 के तहत केस दर्ज किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्रवाई न केवल पन्नू की आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने का कदम है, बल्कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत संदेश भी देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button