NHAI ने टोल प्लाजा नियम में किया बदलाव, लोगों को मिलेगी राहत

Toll Plaza Rule – नेशनल हाइवे पर सफर करना अब और भी आसान होने जा रहा है। अगर आप भी रोजाना हाईवे से सफर करते हैं या अक्सर किसी शहर से दूसरे शहर वाहन से जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत लेकर आई है। कुछ खास हाईवे पर टोल टैक्स में 50 फीसदी की कटौती हुई है। सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी।
2 तरीके से होगी टोल टैक्स की गणना
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स के नए नियमों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले वाहन चालकों को कम टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। नए नियमों के तहत टोल टैक्स की गणना अब 2 अलग-अलग तरीकों से की जाएगी।
NHAI के मुताबिक, अब नए नियमानुसार अगर हाइवे पर पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड होंगे, तो टोल की गणना 2 तरीकों से की जाएगी। इस नियम का सबसे ज्यादा फायदा एक्सप्रेसवे या लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को होगा।
पहला: संरचना की लंबाई को 10 गुना करके अन्य सड़क की लंबाई में जोड़ा जाएगा।
दूसरा: पूरी संरचना की लंबाई को 5 गुना करके दोनों में से जो भी कम होगा वही टोल की गणना का आधार बनेगा।