नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने भारत और पीएम मोदी पर जताई सकारात्मक राय

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा और पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश की बागडोर सौंपी गई। 73 वर्षीय कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं और अब अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपने विचार साझा किए।
कार्की ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं मोदी जी को नमस्ते करती हूं। मेरे मन में मोदी जी की अच्छी छवि है।” उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में भारत-नेपाल के बीच संपर्क कम हुआ है, लेकिन भरोसा जताया कि इस पर जल्द बातचीत होगी। उन्होंने कहा, “नेपाल और भारत के लोगों के बीच गहरा रिश्ता है। हमारे रिश्तेदार, परिचित और बहुत सारा प्यार-सद्भाव जुड़ा हुआ है। भारतीय नेताओं ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है और हम उन्हें अपने भाई-बहनों की तरह मानते हैं।”
कार्की ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मास्टर्स की पढ़ाई की थी। “मुझे गंगा नदी, मेरे शिक्षक और दोस्त आज भी याद हैं। गर्मियों में हम गंगा किनारे हॉस्टल की छत पर सोया करते थे,” उन्होंने याद किया। बीरतनगर की नागरिक कार्की ने बताया कि उनका घर भारत की सीमा से महज 25 मील दूर है और वे अक्सर सीमा पार बाजार जाया करती थीं।
भारत-नेपाल संबंधों पर उन्होंने कहा कि भारत हमेशा नेपाल की मदद करता रहा है। हालांकि, उन्होंने जोड़ा कि “जब बर्तन एक साथ रखे जाते हैं तो आवाज तो होती है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि नेपाल में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित है और सेना ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। हाल ही में हिंसक प्रदर्शनों में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को नेपाल सरकार गिर गई।