Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

ओडिशा के मलकानगिरी में नक्सलियों की गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश, विस्फोटक समेत भारी मात्रा में सामान बरामद

Odisha: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वॉलंटियर फोर्स) के जवानों ने कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टीम को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अर्धनिर्मित बंदूकें, हथियारों की मरम्मत के उपकरण और बंदूक निर्माण में उपयोग होने वाली पूरी सामग्री मिली। इसके अलावा, टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें भी बरामद कीं, जिनका वजन क्रमशः तीन, दो और एक किलो बताया जा रहा है।

पुलिस ने मौके से पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसी सामग्रियाँ भी जब्त की हैं। बरामद सभी विस्फोटक और सामग्री को सुरक्षा बलों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि अन्य उपकरणों को जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया है।

मलकानगिरी पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताया है। पुलिस का कहना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार निर्माण और मरम्मत का मुख्य ठिकाना थी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियानों को आगे भी तेज़ किया जाएगा ताकि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों का पूरी तरह से सफाया किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button