झारखंड
Pakur : तुरसाडीह गांव में श्री राम कथा व प्रवचन का सांसद प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

पाकुड़ से मनोज की रिपोर्ट
पाकुड़ : देर शाम बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने हिरणपुर ब्लॉक अंतर्गत तुरसाडीह में श्री राम चरित्र मानस कथा सह प्रवचन कार्यक्रम का फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । कथा वाचन मानस मंजरी लक्ष्मी रानी करेंग। कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित हुए । श्याम यादव ने अपने संबोधन में सभी श्रोताओं से कथा वाचक के वाणी को ध्यान तथा शांति पूर्ण तरीके से सुनने की अपील की। मौके पर प्रधान लाल यादव ,सूदन यादव ,लाल चाँद यादव ,अनिल यादव , प्राण यादव , मंच शांचालन प्रकाश यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।