MP News: सरकारी स्कूल की महिला टीचर की ई-अटेंडेंस पर बड़ी चिंता, कहा- एप पर मेरी निजी जानकारी लीक हो सकती है, क्या है पूरा मामला?”

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाराजपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला टीचर ज्योति पांडे ने ई-अटेंडेंस एप पर अटेंडेंस लगाने से साफ इनकार कर दिया है। टीचर का कहना है कि एप के जरिए अटेंडेंस दर्ज करने पर उनका निजी डेटा लीक हो सकता है और उन्हें साइबर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी गई है।
मामला तब सार्वजनिक हुआ जब स्कूल प्रशासन ने कई बार कहने के बाद भी ज्योति पांडे ने अटेंडेंस नहीं लगाया। इसके बाद उन्हें “कारण बताओ नोटिस” जारी किया गया। नोटिस का जवाब देते हुए टीचर ने एप के माध्यम से अटेंडेंस दर्ज करने में अपनी आपत्ति जताई और निजी मोबाइल पर डाटा सुरक्षा की गारंटी देने का आग्रह किया।
डीईओ घनश्याम सोनी ने टीचर की चिंता को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “अगर कोई परेशानी है तो टीचर सीधे प्राचार्य से बात कर सकती थीं। व्हाट्सएप ग्रुप में नोटिस फैलाना उचित नहीं था। शासन ने एप के जरिए अटेंडेंस लेने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं और इस एप से किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति सामने नहीं आई है।”
डीईओ ने आगे कहा कि किसी भी टीचर ने अभी तक इस तरह की शिकायत प्रमाणित रूप में नहीं की है। उनका मानना है कि व्यक्तिगत चिंता होने पर अधिकारी या प्राचार्य से बातचीत करना ही उचित तरीका है।
इस मामले से स्पष्ट होता है कि शिक्षक और प्रशासन के बीच डिजिटल टूल्स के उपयोग को लेकर अभी भी संवाद और समझ की जरूरत है। ई-अटेंडेंस एप का उद्देश्य स्कूल में अटेंडेंस प्रबंधन को आसान बनाना है, लेकिन शिक्षक की सुरक्षा और डेटा गोपनीयता पर चिंताओं को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए।



