राज्य समाचार
MP IPS Transfer: एमपी में आधी रात चली तबादला एक्सप्रेस, राजाबाबू सिंह-इरशाद वली समेत 7 सीनियर IPS अधिकारी यहां से वहां, देखें लिस्ट

MP 7 IPS Transfer: मध्य प्रदेश में रातों रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने एक साथ बुधवार की आधी रात 7 सीनियर IPS अधिकारियों को यहां से वहां कर दिया है. इनमें ADG-IG स्तर के अधिकारी शामिल हैं. वरिष्ठ IPS राजाबाबू सिंह, डीपी गुप्ता, केपी व्यंकटेश्वर राव और इरशाद वली की भूमिका में बदलाव किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
MP में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में 7 सीनियर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. IG SAF PHQ इरशाद वली को IG SAF भोपाल रेंज और IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, IPS राजाबाबू सिंह को को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देखें लिस्ट-- ADG प्रशिक्षण PHQ और शिकायत व मानव अधिकार PHQ (अतिरिक्त प्रभार) राजाबाबू सिंह को को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- IG SAF PHQ इरशाद वली को IG SAF भोपाल रेंज और IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- IPS देव प्रकाश गुप्ता को ADG मानव अधिकार, शिकायत PHQ की जिम्मेदारी के साथ ADG सामुदायिक पुलिसिंग, RTI, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी, पुलिस मैन्युअल, आरएंडडी और पुलिस सुधार पीएचक्यू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.