फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश (UP) मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि शुक्रवार, 12 सितंबर से राज्य के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में इसका असर समान नहीं होगा—कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होगी, तो कई जिलों में लोगों को धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा।
किन जिलों में भारी बारिश?
IMD ने 12 से 15 सितंबर तक पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश की संभावना है। शुक्रवार से रविवार तक इन जिलों में बादलों की गरज और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हो सकती है।
पश्चिमी यूपी और लखनऊ का हाल
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को धूप और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। यहां अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। अमेठी, रायबरेली, कानपुर, सीतापुर, उन्नाव, अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।
नोएडा-गाजियाबाद और आगे का पूर्वानुमान
नोएडा और गाजियाबाद में 12 सितंबर को आसमान साफ रहेगा और धूप तेज होगी। आगरा, अलीगढ़, मथुरा और इटावा में भी गर्मी व उमस से लोग परेशान रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 48 घंटे बाद कई जिलों में बारिश शुरू हो सकती है। 15 से 17 सितंबर के बीच पूर्वी यूपी में दोबारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।