Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
दुनिया

G-20 में मोदी की नई डिप्लोमेसी: लूला को गले लगाया, मेलोनी संग दिखी खास बॉन्डिंग

वॉशिंगटन  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय विचार-विमर्श में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर संतोष जाहिर किया। मुलाकात में दोनों ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ भी मुलाकात करते नजर आए। में मुलाकात के दौरान मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को गले लगाया। राष्ट्रपति लूला मोदी की पीठ थपथपाते नजर आए। पीएम मोदी शिखर सम्मलेन के पहले दिन कई देशों के प्रमुखों के साथ बातचीत करते दिखे। 
 
पीएम मोदी ने विकास के नए मानक गढ़ने का किया आह्वान
अफ्रीका की धरती पर आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विकास के पैमानों को नए सिरे से सोचने की जरूरत पर जोर दिया। 'सबको साथ लेकर समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास' विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जी20 ने भले ही दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को दिशा दी हो, लेकिन मौजूदा विकास मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा है और प्रकृति के अत्यधिक दोहन को बढ़ावा दिया है, जिसका असर अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा महसूस होता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भविष्य की राह दिखाने वाले तीन बड़े वैश्विक कदम पेश किए:
पहला- ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी- दुनिया भर की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को एक मंच पर लाने और उन्हें सुरक्षित, संरक्षित और उपयोगी बनाने का प्रयास।
दूसरा- जी20-अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव- युवाओं के कौशल विकास को तेज कर अफ्रीका में रोजगार और नवाचार के नए अवसर तैयार करना।
तीसरा- ड्रग-आंतक नेटवर्क से निपटने के लिए जी20 पहल -नशे के कारोबार और आतंकवाद के बीच गहरे संबंध को काटने के लिए संयुक्त वैश्विक प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल वित्तीय प्रवाहों पर नकेल डालेगी, तस्करी नेटवर्क तोड़ेगी और आतंक के आर्थिक स्रोतों को कमजोर करेगी। पीएम मोदी ने इस दौरान जोर देकर कहा कि दुनिया को ऐसा विकास मॉडल चाहिए जो प्रकृति से संतुलन रखे और हर क्षेत्र, खासकर अफ्रीका जैसे उभरते महाद्वीप, को बराबर अवसर दे।

दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत 
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जोहानिसबर्ग के होटल में जुटे भारतीय समुदाय ने सांस्कृतिक छठा बिखेरते कई कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने गणेश प्रार्थना और शांति मंत्र का पाठ किया। वहीं, एक महिला कलाकार ने सुदूर महाद्वीप में गंगा की महिमा का बखान करते हुए भजन गाया।

भारतीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख प्रधानमंत्री अभिभूत नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इनके फोटो और वीडियो जारी की और लिखा, दक्षिण अफ्रीका में भारत की शानदार सांस्कृतिक विविधता दिखी। यह बेहद गर्व की बात है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा है। भारतीय समुदाय के लोगों ने एकजुट भारत की लय नामक एक प्रस्तुति में देश के 11 राज्यों के लोक नृत्य पेश किए।

जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री के स्वागत में होटल में आयोजित कार्यक्रम में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, बंगाल, असम, बिहार, झारखंड और राजस्थान की संस्कृति पर केंद्रित कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों की तरफ से प्रार्थना और मंत्रोच्चार का वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव हमेशा दिल छू लेने वाला रहा है। ऐसे पल हमारे लोगों के बीच हमेशा रहने वाले रिश्तों को और पक्का करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ रक्षा, खनिज और कारोबार में सहयोग पर की चर्चा
पीएम मोदी ने जोहानिसबर्ग में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, आवश्यक खनिजों और कारोबार व निवेश की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी की गई।

प्रधानमंत्री के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद हुई इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दुनियाभर में चुनौती बने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। अल्बनीज ने हाल ही में दिल्ली में हुए धमाकों पर दुख जताया। उन्होंने सऊदी अरब के मक्का में बस हादसे में भारतीयों की मौत को भी दुखद घटना करार दिया। प्रधानमंत्री ने अल्बनीज के साथ बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button