
Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी का धमाका हो गया। धमाका यानी राष्ट्र के नाम संबोधन। 21 सितंबर की शाम पांच बजे मोदीजी लाइव आए-बोले। बीस मिनट बोले। दो मुद्दा रहा-जीएसटी की घटी दरें और स्वदेशी ।
उन्होंने जीएसटी की घंटी दरों का उल्लेख किया। कहां कि इससे नब्बे प्रतिशत वस्तुओं के दाम घट गए हैं। इससे सभी को फायदा होगा। उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने GST की घंटी दरों को रिफार्म कहा। कहां कि यह बड़ा बदलाव है। यह बचत उत्सव है।
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का भी उल्लेख किया। कहां कि स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी ही बेचें। कुल-मिलाकर धमाका नहीं हुआ।