Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

PM Modi@75: ट्रंप की बधाई पर मोदी ने जताया आभार, भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प

PM Modi Trump Birthday Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने मोदी को उनके 75वें जन्मदिन से पहले शुभकामनाएं दी थीं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने न केवल आभार व्यक्त किया, बल्कि भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “आपकी तरह मैं भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए। हम आपके उन प्रयासों का भी समर्थन करते हैं जो यूक्रेन संघर्ष को शांति से सुलझाने के लिए किए जा रहे हैं।”

भारत-अमेरिका साझेदारी पर फोकस

भारत और अमेरिका के बीच कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। इस साल फरवरी में वॉशिंगटन में हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा था।

शांति और सहयोग की पहल

मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन युद्ध ने वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था को गहराई से प्रभावित किया है। भारत लगातार कहता आया है कि विवाद का समाधान बातचीत और कूटनीति से होना चाहिए। ट्रंप की पहल का समर्थन करके मोदी ने यह संदेश दिया है कि भारत अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग जारी रखेगा।

ट्रंप की बधाई और मोदी का जवाब दोनों देशों के रिश्तों में भरोसा और सहयोग का मजबूत संकेत माना जा रहा है। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि भारत और अमेरिका किस तरह मिलकर आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button