Modern Relationship: 2 लड़के, 2 लड़कियां और एक टाइम टेबल – जहां रिश्ते भी होते हैं शेड्यूल के हिसाब से
Modern Relationship: दुनिया भर में रिश्तों के कई रूप देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते इतने अनोखे होते हैं कि वे चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण है दो कपल्स का, जो पार्टनर एक्सचेंज करते हैं और पूरी तरह संतुलन और आपसी सहमति के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं।

Modern Relationship: दुनिया भर में रिश्तों के कई रूप देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते इतने अनोखे होते हैं कि वे चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण है दो कपल्स का, जो पार्टनर एक्सचेंज करते हैं और पूरी तरह संतुलन और आपसी सहमति के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं। खास बात यह है कि इन चारों ने अपने रिश्तों को संतुलित रखने के लिए बाकायदा एक टाइम टेबल तैयार किया हुआ है।
Modern Relationship- हाई स्कूल से शुरू हुई लव स्टोरी
41 साल की केल मैकेटेरे और 42 वर्षीय ब्रूनो कॉर्डिस्को की प्रेम कहानी हाई स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी। दोनों अब दो बेटों – हेनरी (19) और हेक्टर (13) – के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। इस परिवार में अब दो और सदस्य हैं – डिएगो मचाडो और जेनिफर डी फारिया – जो खुद भी एक कपल हैं।
Modern Relationship- रिश्तों के लिए बनाया गया ‘लव कैलेंडर’
इस चार सदस्यों वाले अनोखे परिवार में सभी लोग अपने-अपने पार्टनर्स के साथ समय-समय पर एक्सचेंज करते हैं। इसके लिए इन्होंने एक ‘लव कैलेंडर’ तैयार किया है। इस कैलेंडर के जरिए तय किया जाता है कि कौन किस दिन किसके साथ समय बिताएगा। यह आइडिया तब आया जब रिश्तों में थोड़ी असुरक्षा की भावना देखने को मिली।
मैकेटेरे बताती हैं कि शुरू में उन्हें ऐसा लगने लगा कि ब्रूनो और जेनिफर ज्यादा समय साथ बिताते हैं, जिससे उनका निजी रिश्ता कमजोर हो रहा है। इसी कारण सभी ने मिलकर समय को बराबर बांटने का फैसला लिया और इस अनोखे कैलेंडर की शुरुआत हुई।
Modern Relationship- कैसे बने दो से चार?
मैकेटेरे और ब्रूनो ने बताया कि वे एक दिन स्विंगर्स क्लब गए थे, जहां उनकी मुलाकात डिएगो और जेनिफर से हुई। मुलाकात के बाद दोस्ती गहरी हुई और धीरे-धीरे दोनों कपल्स (Modern Relationship) एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे। शुरू में इसमें कोई टाइमिंग तय नहीं थी, लेकिन जल्द ही सभी ने महसूस किया कि संतुलन बनाए रखना जरूरी है।
अब सप्ताह के चार दिन केल और ब्रूनो एक-दूसरे के साथ रहते हैं, जबकि बाकी तीन दिन वे अपने दूसरे पार्टनर्स के साथ बिताते हैं। कभी सभी एक साथ समय बिताते हैं तो कभी-कभी अलग-अलग किसी मोटेल या होटल में भी चले जाते हैं।
Modern Relationship- कोई जलन नहीं, सिर्फ पारदर्शिता
इन चारों का कहना है कि इस तरह के रिश्ते में सबसे जरूरी चीज है पारदर्शिता और सहमति। सभी अपने इमोशंस और प्राथमिकताओं को खुलकर साझा करते हैं। वे मानते हैं कि उनके बीच जलन या धोखे जैसी कोई भावना नहीं है। इस स्ट्रक्चर की वजह से वे अपने रिश्तों (Modern Relationship) में खुश और संतुलित महसूस करते हैं।
Modern Relationship- रिश्तों की नई परिभाषा
यह अनोखा परिवार इस बात का उदाहरण है कि अगर आपसी सहमति, विश्वास और संवाद मजबूत हो तो रिश्तों (Modern Relationship) के पारंपरिक ढांचे से बाहर जाकर भी एक संतुलित जीवन जिया जा सकता है। जहां कई रिश्ते असुरक्षा और ईगो के कारण टूट जाते हैं, वहीं इन चार लोगों ने एक नई मिसाल कायम की है – ‘लव टाइम टेबल’ के साथ।