Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

दिल्ली स्कूल बम धमकी: डीपीएस द्वारका समेत कई स्कूल खाली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमकी से दहशत में आ गई है। बुधवार सुबह डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय जैसे प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और स्कूलों को खाली कराया गया। तलाशी अभियान जारी है, हालांकि अब तक किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय, मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल को धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। इसके बावजूद अभिभावकों और बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है।

दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी

केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट को भी 12 सितंबर को धमकी भरा ईमेल मिला था। ईमेल में कोर्ट परिसर में तीन बम लगाने और जज चैंबर को निशाना बनाने की बात कही गई थी। तत्काल कार्रवाई के बाद तलाशी अभियान चला, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

विदेशी साजिश की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालिया धमकी वाले ईमेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और कुछ भारतीय राजनीतिक परिवारों का जिक्र भी किया गया है। जांच एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि इसके पीछे किसी संगठित साइबर गिरोह या आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

लगातार मिल रही इन धमकियों ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही अधिकतर धमकियां झूठी साबित हो रही हैं, लेकिन इन्हें हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक तकनीकी रूप से सशक्त और सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि असली खतरे को समय रहते रोका जा सके और अफवाह फैलाने वालों को कड़ी सजा मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button