Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
मध्य प्रदेशराज्य समाचार

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2025 : खरगोन जिले ने पाया प्रथम स्थान, सीहोर द्वितीय एवं निवाड़ी रहे तृतीय

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2025 : खरगोन जिले ने पाया प्रथम स्थान, सीहोर द्वितीय एवं निवाड़ी रहे तृतीय

पर्यटन क्विज भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम : मंत्री लोधी

विद्यार्थियों की जिज्ञासा और उत्साह प्रदेश पर्यटन के लिए शुभ संकेत : अपर मुख्य सचिव शुक्ला

भोपाल

मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासत से नई पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित 'राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज-2025' का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में गरिमामय समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खरगोन जिले के सीएम राइज स्कूल, महेश्वर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीहोर जिले के नूतन बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय और निवाड़ी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरीचरकलां ने तृतीय स्थान हासिल कर अपने जिलों का गौरव बढ़ाया।

भावी ब्रांड एम्बेसडर तैयार कर रही यह प्रतियोगिता

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि, "पर्यटन क्विज मात्र एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश की भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक अनुष्ठान है। जब हमारे विद्यार्थी प्रदेश की धरोहरों, कला और संस्कृति को गहराई से जानते हैं, तो वे भविष्य में मध्यप्रदेश पर्यटन के सच्चे 'ब्रांड एम्बेसडर' बनते हैं। सरकार का यह प्रयास है कि पर्यटन के माध्यम से युवाओं में अपने प्रदेश के प्रति गौरव का भाव निरंतर प्रबल हो।"

ज्ञान और पर्यटन का अद्भुत संगम

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व शिव शेखर शुक्ला ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, "इस वर्ष 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के युवाओं में अपनी विरासत को जानने की उत्कंठा बढ़ रही है। यह क्विज लर्निंग विथ ट्रैवल की अवधारणा को चरितार्थ करती है। हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी किताबी ज्ञान से बाहर निकलकर प्रदेश के नैसर्गिक और ऐतिहासिक सौंदर्य को साक्षात अनुभव करें।

रोचक राउंड्स और विजेताओं का सम्मान

पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने बताया कि इस वर्ष क्विज में नवाचार करते हुए तमिलनाडु की संस्था 'क्विज केटेलिस्ट' द्वारा प्रतियोगिता को विभिन्न तकनीकी और दृश्य-श्रव्य (ऑडियो-विजुअल) राउंड्स के माध्यम से अत्यंत रोचक बनाया गया। कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल तथा नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, राज्य स्तर पर पहुँचे सभी 53 जिलों के 159 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से निरंतर (कोविड काल को छोड़कर) आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता ने अब तक प्रदेश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पर्यटन से जोड़ने का कार्य किया है। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल शिक्षा विभाग, स्वराज संस्थान, विक्रमादित्य शोध संस्थान उज्जैन एवं दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु डॉ. राजीव अग्रवाल द्वारा एक विशेष प्रेरणा सत्र भी आयोजित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button