इन तारीखों पर जन्मी लड़कियों की बातें बदल देती हैं किस्मत, मां सरस्वती का वरदान

अंक ज्योतिष में मूलांक को विशेष महत्व दिया गया है. जन्मतिथि के आधार पर किसी भी व्यक्ति के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर मूलांक का पता लगाया जाता है, ऐसे में कुछ मूलांक ऐसे होते हैं, जिनपर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है और ये बोलते हैं सच हो जाता है
सच हो जाती हैं बातें-
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 3, 5, 9, 11, 12, 23, 27, 30 तारीखों पर होता है उनपर मां मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है. इनके द्वारा बोली गई बातें अधिकतर सच हो जाती हैं.
जुबान पर होता है मां सरस्वती का वास-
वैसे तो कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 3:10 से 3:40 के बीच हर किसी की जुबान पर मां सरस्वती का वास होता है, लेकिन इन तारीखों पर जन्मी लड़कियों की जुबान पर हमेशा ही मां सरस्वती का वास होता, ऐसे में ये जो कुछ भी बोलती हैं अधिकतर बातें सच हो जाया करती हैं.
नहीं दुखाना चाहिए दिल-
कहते हैं इन तारीखों पर जन्मी लड़कियों का दिल नहीं दुखाना चाहिए, चूंकि इनकी जुबान पर सरस्वती बैठी होती हैं ऐसे में अगर ये दुखी होकर कोई श्राप या बद्दुआ दे दें तो वह तुरंत लग जाती है. कोशिश करनी चाहिए की इनसे हमेशा अच्छे रिश्ते बनाकर रखें.
कार्मिक फल-
हालांकि बताते हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां गुस्से में जब किसी को कुछ बोल देती है तो वो सच हो जाता है, लेकिन उसका कार्मिक फल इन्हें भी भुगतना पड़ता है. जिस तरह ये दूसरों के कर्मों को प्रभावित करते हैं, ठीक वैसे ही उनके अपने कर्म भी कभी न कभी इनके सामने आ खड़े होते हैं.