
लोहरदगाः झारखंड में लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। एक युवती को प्रेम विवाह करने की सजा मिली। ललिता कुमारी नाम की एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसे ज़हर देकर मारा गया है। ललिता ने अपनी पसंद के लड़के से शादी की थी, जिससे उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे।
मामा के घर रहकर पढ़ाई के दौरान युवक से हुआ प्रेम
ललिता कुमारी कैरो थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान उसे कुडू थाना के पंडरा निवासी सूरज महतो से प्यार हो गया। समाज के डर से दोनों भागकर आंध्रप्रदेश चले गए। बाद में उन्हें समझा-बुझाकर वापस बुलाया गया।
शादी के बाद गाय के गोहाल में रहने के लिए दी गई जगह
ललिता की शादी के बाद उसे ससुराल में गाय के गोहाल में रहने के लिए जगह दी गई। वह आठ महीने की गर्भवती थी। एक रात जब उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था, तब उसकी सास ने उसे मटन खिलाया। युवती के परिवार का आरोप है कि मटन में ज़हर मिला हुआ था।
मटन खाने के बाद युवती की बिगड़ गई तबीयत
मटन खाने के बाद ललिता की तबीयत बिगड़ने लगी। उसकी हालत रात भर खराब रही। सुबह उसे एक झोला छाप डॉक्टर को दिखाया गया। जब उसकी हालत और बिगड़ी तो उसे कुडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति ने हार्ट अटैक से मौत की जताई आशंका
ललिता के पति का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन ललिता के परिवार वालों का कहना है कि उसे ज़हर दिया गया है। उनके अनुसार, ललिता ने मरने से पहले बताया था कि उसे मटन में ज़हर मिलाकर खिलाया गया था।
कुडू पुलिस ने सदर अस्पताल में शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मंगलवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह भी पता चला है कि ललिता महली समुदाय से थी, जबकि लड़का महतो समाज से था।