दिल्ली में सस्ती होगी शराब! केजरीवाल सरकार गुरुग्राम-फरीदाबाद के बराबर करेगी दाम, बढ़ेगी बिक्री और राजस्व

दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल सरकार राजधानी में शराब के दाम कम करने की तैयारी में है। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में शराब की कीमतें गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे पड़ोसी शहरों के बराबर लाई जाएं, ताकि लोग सस्ती दरों की तलाश में बाहर न जाएं।
दरअसल, दिल्ली में महंगी शराब की वजह से लोग बड़ी संख्या में गुरुग्राम और फरीदाबाद से शराब खरीदते हैं। इससे न केवल दिल्ली सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान होता है, बल्कि स्थानीय दुकानदारों की बिक्री भी घट जाती है। कीमतों में कमी करके सरकार राजधानी के भीतर ही शराब बिक्री को बढ़ावा देना चाहती है।
अबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय ब्रांड की शराब के दामों में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन प्रीमियम ब्रांड के मामले में दिल्ली और गुरुग्राम के बीच करीब ₹1,000 तक का अंतर है। उदाहरण के तौर पर, जो प्रीमियम बोतल दिल्ली में ₹3,500 की है, वही गुरुग्राम में लगभग ₹2,400 में मिल जाती है। यही वजह है कि दिल्ली के उपभोक्ता अक्सर सीमावर्ती इलाकों से शराब खरीदना पसंद करते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नई नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की कीमतें प्रतिस्पर्धी होंगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत और सरकार को राजस्व दोनों का फायदा होगा। इसके लिए विभाग लगातार समीक्षा बैठकें कर रहा है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की संभावना है।