कुर्नूल देवरगट्टू बन्नी उत्सव में लाठी युद्ध, 2 की मौत और 90 घायल

कुर्नूल। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में विजयादशमी के मौके पर आयोजित पारंपरिक देवरगट्टू बन्नी उत्सव में हिंसक लाठी युद्ध की घटना सामने आई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 90 लोग घायल हुए। यह हादसा गुरुवार रात हुआ जब ग्रामीणों के दो समूहों में ‘बन्नी डाली’ को लेकर विवाद हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
देवरगट्टू बन्नी उत्सव हर साल विजयादशमी की रात को मौला मल्लेश्वर स्वामी और माल्लम्मा देवी की प्रतीकात्मक विवाह रस्म के बाद शुरू होता है और सुबह तक चलता है। इस उत्सव में आसपास के 16 गांवों के हजारों लोग भाग लेते हैं। मुख्य आकर्षण होता है ‘बन्नी’ नामक पवित्र लकड़ी की डाली को अपने गांव ले जाने के लिए ग्रामीण आपस में लाठियों से भिड़ते हैं।
इस बार हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई जबकि दूसरे की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। घायल लगभग 90 लोग अस्पताल में इलाजरत हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। सब-कलेक्टर मौर्य भारद्वाज ने बताया कि इस बार घायलों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कम रही।
एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और 10 ड्रोन कैमरों से पूरे उत्सव की निगरानी की गई। इसके अलावा 16 गांवों में 32 जागरूकता अभियान भी चलाए गए, ताकि लोगों को हिंसा से दूर रखा जा सके।
हालांकि यह उत्सव परंपरा और आस्था का हिस्सा है, फिर भी हर साल हिंसा और चोट की घटनाएं चिंता का विषय बनी रहती हैं। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद ग्रामीण इस परंपरा को पूरी आस्था से निभाते हैं, जिससे नियंत्रण करना चुनौतीपूर्ण बन गया है।