ख़बरें
Kodrma : मतोनी और नवाडीह जंगल में 20 हाथियों के झुंड ने डाला डेरा

कोडरमा : कोडरमा में 20 हाथियों का झुंड आ घुसा है. इससे ग्रामीण दहशत में है. हाथियों ने मतोनी और नवाडीह जंगल में अपना आशियाना बनाया है, झुंड में बच्चे भी शामिल, हाथियों के इस झुंड में कुछ छोटे बच्चे भी हैं। हाथियों ने क्षेत्र के कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान परेशान हैं और जिला प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं। किसान जान-माल और फसल को लेकर भयभीत हैं ।