ख़बरें
kodrma : संपत्ति विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कोडरमा : झुमरी तिलैया के शीतला माता मंदिर के समीप एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पिंटू महतो, पिता चरण महतो, निवासी देवी मंडप रोड, झुमरी तिलैया के रूप में हुई है।
पारिवारिक विवाद और बेरोजगारी बनी वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंटू महतो लंबे समय से पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सूत्रों के मुताबिक, वह बेरोजगारी के कारण शराब की लत का शिकार हो गया था। अत्यधिक शराब सेवन के कारण उसकी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या के असली कारणों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।