Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंराजनीति

डिंपल यादव के कपड़ों पर मौलाना के विवादित बयान पर मचा घमासान, कौन है ये जानें यहां

नई दिल्ली: संसद में आज से ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत हो रही है. हालांकि इससे पहले एनडीए के सांसदों ने डिंपल यादव के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेर लिया है. गौरतलब है कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. जिस पर विवाद छिड़ गया. मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है.

कौन हैं मौलाना साजिश रशीदी?
मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वो अक्सर देश के कई मुद्दों पर बयान देते दिखाई देते हैं. साथ ही कई न्यूज डिबेट शो में वो आपको बैठे हुए और देशभर के मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. हालांकि डिंपल यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद सपा असहज हो गई है. अब एनडीए की तरफ से अखिलेश यादव को ही इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है.

एनडीए के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान सासंदों की तरफ से नारे लगाए गए कि महिला विरोधी मानसिकता नहीं सहेंगे- नहीं सहेंगे.

मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज
बताते चलें कि डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर दर्ज हुआ है. मौलाना की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया.

एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई हैं. ये धाराएं महिलाओं के सम्मान, धार्मिक भावनाओं और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं. पुलिस ने केस संख्या 290/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन धारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button