
Delhi: पीएम मोदी 21 सितंबर की शाम पांच बजे बड़ा धमाका करने वाले हैं। पर क्या-क्या? हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा है कि शाम पांच बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदीजी क्या बोलने वाले हैं? यह हाइड्रोजन बम तो नहीं होगा? या नोटबंदी जैसा कुछ तो नहीं होने वाला है??
तीन मुद्दे हैं, जिस पर मोदी बोल सकते हैं। एक तो घटी हुई जीएसटी का मुद्दा है। मोदी बता सकते हैं कि इससे जीवन आवश्यक वस्तुओं के दाम 22 सितंबर से घट जाएगी। अब कोई महंगाई – महंगाई नहीं बोलेगा। दूसरा मुद्दा भारत – अमेरिका संबंध है और तीसरा मुद्दा बिहार में पीएम की मां को तेजस्वी यादव की सभा में गाली देने का है। लेकिन, मोदी चौंकाते रहते हैं। बहुत संभव है कि इससे अलग भी कोई मुद्दा हो सकता है। फिलहाल लोगों के मन में गूंज रहा है-भाईयों और बहनों—–