Kiara Advani Pregnant : कियारा और सिद्धार्थ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, गुड न्यूज से झूम उठे फैंस


Spread the love
मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी साझा की है. कपल ने खुलासा किया है कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खबर के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड के सितारे खुशी से झूम उठे हैं.
कियारा ने ऐसे की गुड न्यूज शेयर
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और सिद्धार्थ अपने बेबी के मोजे दिखा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा. जल्द ही आ रहा है.” कियारा के इस पोस्ट के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी बधाई देने लगे.
कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात और प्रेम कहानी
कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. फिल्म ने भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी. इसके बाद, लंबे समय तक डेट करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में एक भव्य शादी की. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. अब, शादी के दो साल बाद, दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.