खड़गे का बड़ा हमला : नीतीश कुमार की तबीयत खराब, मोदी का चेला बनेगा बिहार का CM
Kharge's big attack: Nitish Kumar is unwell, Modi's disciple will become Bihar's CM

बिहार की सियासत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से हलचल मच गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे “कुर्सी के लालच में समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर और राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों को भूल गए हैं।” खड़गे ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारों पर चलने के बावजूद मोदी, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।
वैशाली जिले के राजा पाकर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, “अगर नीतीश के दिल में दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए जगह होती, तो वे बीजेपी के साथ कभी नहीं जाते।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “यह लिखकर रख लो — मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वे किसी चेले को आगे कर देंगे और नीतीश जी से कहेंगे कि अब आराम कीजिए, हम आपकी दवा-पानी का इंतजाम कर देंगे।”
खड़गे ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे कुर्सी से चिपके हुए हैं और समाजवादी विचारधारा से पूरी तरह भटक गए हैं। उन्होंने कहा, “अगर सच में उन्हें दलित-पिछड़ों की चिंता होती, तो वे मनुस्मृति में विश्वास करने वाली बीजेपी का साथ न देते।”
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने तंज कसा, “मोदी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं जैसे उनके बच्चे की शादी हो।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास 50 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं, फिर भी बिहार में एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया जा रहा है।
खड़गे ने अंत में कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार से बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है, जो राज्य की स्थिति को दर्शाता है।



