Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
दुनिया

केटी पैरी और जस्टिन ट्रूडो की सीक्रेट डिनर डेट? तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल

ओटावा

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ग्लोबल पॉप सेंसेशन केटी पैरी को एक साथ डिनर का लुत्फ उठाते देखा गया है. कनाडा के एक रेस्तरां में दोनों के साथ डिनर करते और खिलखिलाकर बातें करती तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

कनाडा के मॉन्ट्रियल में बीती रात एक रेस्तरां में दोनों को एक साथ डिनर करते देखा गया. ट्रूडो और पैरी के इस सीक्रेट डिनर से दोनों के डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं.

इस रेस्तरां में मौजूद लगों का कहनाहै कि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल थे. दोनों को कॉकटेल और एपेटाइजर और लॉबस्टर का लुत्फ उठाते देखा गया. केटी पैरी, ट्रूडो की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रही थीं.

कड़ी सिक्योरिटी के बीच पहुंचे थे रेस्तरां

केटी और ट्रूडो जिस रेस्तरां में डिनर कर रहे थे. उसके बाहर ही सिक्योरिटी टीम मौजूद थी. डिनर करने के बाद दोनों रेस्तरां के किचन में भी गए और बेहतरीन खाने के लिए स्टाफ को शुक्रिया कहा.

बता दें कि केटी पैरी अपनी नई एल्बम को लेकर कनाडा में हैं. वह ओटावा में जल्द परफॉर्म भी करने वाली हैं. वहीं, जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही ट्रूो काफी लो-प्रोफाइल रहे हैं. वह 18 साल की शादी के बाद 2023 में पत्नी सोफी से अलग हो गए थे.कैटी पेरी ने भी इस साल की शुरुआत में एक्टर ओरलैंडो ब्लूम से रिश्ता तोड़ लिया था. दोनों की एक बेटी भी है.

कनाडा में स्थायी घर पाने का शानदार मौका, भारतीयों की खुलेगी किस्मत!

कनाडा की मार्क कार्नी सरकार ने विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजीडेंसी यानी स्थायी निवासी के लिए आमंत्रित किया है। कनाडा की नागरिकता का सबसे प्रमुख रास्ता माने जाने वाला स्थायी निवास (पीआर) का यह ऑफर भारतीयों के लिए बड़ा मौका है। कनाडा में रहने वाले विदेशियों में भारतीयों की बड़ी संख्या है, जो स्थायी निवास और नागरिकता हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय इस प्रोग्राम के तहत कनाडा में निवास और नागरिकता पा सकते हैं।

कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा (पीआर) उन विदेशी नागरिकों के लिए लोकप्रिय विकल्प है, जो देश में शिक्षा या रोजगार चाहते हैं। कुशल श्रमिकों के लिए कनाडा में स्थायी रूप से प्रवास करने के लिए एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल पूरा करना पहला कदम है। नवीनतम एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ में आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (आईआरसीसी) ने चुनिंदा विदेशियों को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने हेतु निमंत्रण भेजे हैं।

प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम
आईआरसीसी ने 21 जुलाई को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम ड्रॉ नंबर 356 के तहत चुनिंदा विदेशी नागरिकों को 202 निमंत्रण भेजे, जिनमें सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 788 का सीआरएस स्कोर प्राप्त हुआ। प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम के तहत पिछला ड्रॉ 7 जुलाई को आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर रहे पात्र विदेशी नागरिकों को 356 एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रण जारी किए गए थे।

कनाडाई संघीय प्रशासन प्रत्येक एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के लिए सीमा को समायोजित करते हुए, आवेदकों को आयु, शैक्षिक पृष्ठभूमि, रोजगार इतिहास और भाषाओं में दक्षता के आधार पर क्रमबद्ध करने के लिए व्यापक रैंकिंग प्रणाली (CRS) का उपयोग करता है। कनाडा में रहने के इच्छुक विदेशी, प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) के माध्यम से कनाडा के स्थायी निवासी का दर्जा पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निवास और रोजगार का मौका
यह कार्यक्रम लोगों को किसी विशिष्ट प्रांत या क्षेत्र में रहने, निवास करने और काम करने की अनुमति देता है। स्थायी निवासी (PR) वह व्यक्ति होता है, जिसे कनाडा में प्रवास करके PR का दर्जा दिया गया है लेकिन वह कनाडा का नागरिक नहीं है। PR आमतौर पर अन्य देशों के नागरिक होते हैं। कनाडा में प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) प्रांतों और क्षेत्रों को स्थायी निवास के लिए अप्रवासियों का चयन करने की अनुमति देते हैं। कनाडा में PNP के अलग-अलग क्षेत्र हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button