करूर रैली भगदड़: 39 की मौत, एमके स्टालिन ने जताया दुख

तमिलनाडु। करूर में शनिवार शाम हुई टीवीके अध्यक्ष विजय की राजनीतिक रैली में भगदड़ की घटना में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य के राजनीतिक इतिहास में ऐसा अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई। भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए।”
इस घटना के समय रैली में भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार अफरा-तफरी में दर्जनों लोग कुचल गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 51 अन्य घायलों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है।
स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री शनिवार देर रात तिरुचिरापल्ली से सड़क मार्ग द्वारा करूर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और घायलों व मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने बच्चों और महिलाओं सहित जानमाल के नुकसान को “अपूरणीय” बताया।
उपमुख्यमंत्री उदय निधि स्टालिन ने भी ट्विटर पर दुख व्यक्त किया और बताया कि प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार करूर सरकारी अस्पताल में सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।