Jharkhand Budget 2025 : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया ₹1.45 लाख करोड़ का बजट, राज्य का होगा समग्र विकास

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए ₹1.45 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया. यह बजट राज्य के हर वर्ग के लोगों की भलाई को समर्पित बताया गया है. वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बजट का उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करना है.
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की योजना
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इस बात का भी जिक्र किया कि राज्य में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर नहीं है, लेकिन इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही, उन्होंने राज्य में नई विश्वविद्यालयों और संस्थाओं की स्थापना की घोषणा की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा.
महिलाओं की भलाई के लिए विशेष आवंटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2.0 सरकार ने महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए ₹13,363 करोड़ का आवंटन किया है, जो “मैया सम्मान योजना” के तहत राज्य में महिलाओं की स्थिति सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे. यह कदम राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
कृषि और पशुपालन के लिए ऐतिहासिक बजट
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए ₹4,587 करोड़ का आवंटन किया है. इस आवंटन का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, पशुपालन विभाग के लिए ₹79,000 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे किसानों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद मिल सकेगी.