जेम्स कैमरून की नई फिल्म ने तोड़ी सारी हदें, दर्शक कह रहे ‘अल्टीमेट’ अनुभव

जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' का बीते तीन साल का इंतजार खत्म होने वाला है। 2022 में आई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की यह सीक्वल फिल्म आखिरकार इस महीने 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह साल 2009 में शुरू हुई ब्लॉकबस्टर 'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। मेकर्स ने वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज से पहले मीडिया के लिए अमेरिका में एक प्रीव्यू शो का आयोजन किया था। इसके बाद X पर फिल्म के फर्स्ट रिएक्शन और रिव्यूज सामने आए हैं। इनमें Avatar: Fire and Ash को एक 'अल्टीमेट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस' बताया गया है। विदेशी मीडिया के समीक्षकों ने जेम्स कैमरून की फिल्म के विजुअल्स और इमोशन की जमकर तारीफ की है।
फिल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने X पर 'अवतार: फायर एंड ऐश' की तारीफ करते हुए लिखा है, 'यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि मूवी थिएटर किसलिए बनाए गए थे। अद्भुत।' उन्होंने आगे तारीफ में कहा है, 'तीन फिल्में करने के बाद भी, जेम्स कैमरून में अभी भी दम है। यह जबरदस्त और शानदार फिल्म है, जो आप पर इमोशनली भी असरदार है। एक शानदार कहानी। हर तरह से दमदार, शानदार और जबरदस्त। इसे देखते हुए लगता है कि मूवी थिएटर्स ऐसी फिल्मों के लिए ही बनाए गए थे।'
विजुअल्स और इमोशन की हो रही तारीफ
एक अन्य समीक्षक क्रिटिक शॉन ताजीपोर ने भी X पर तारीफ करते हुए लिखा है, 'फायर एंड ऐश, जेम्स कैमरून ने हर फ्रेम के साथ अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है। मैं ‘अवतार’ का सबसे बड़ा सुपरफैन नहीं हूं, लेकिन ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साबित करता है कि कैमरून हमेशा सबसे बेहतरीन सिनेमैटिक फिल्म दे सकते हैं और देंगे। विजुअल्स और इमोशन को उन्होंने नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। एक सच्ची ब्लॉकबस्टर मूवी।'
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पेंडोरा की दुनिया में अद्भुत सफर
इसी तरह 'कोलाइडर' के पेरी नेमिरॉफ ने लिखा, 'मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं कि ‘अवतार’ फिल्में कितनी जादुई हैं। काश मेरे पास और ओरिजिनल फ्रेजिंग होती, लेकिन ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सच में एक अद्भुत सफर जैसा लगता है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं कितनी जल्दी पेंडोरा की दुनिया में वापस खींच लिया गया और सिचुएशन में बह गया।'
'कहानी में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन…'
फिल्म राइटर माइकल ली ने भी फिल्म देखी है। उन्होंने X पर लिखा, 'विज़ुअल्स के मामले में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ बहुत शानदार है, खासकर 3D में। पेंडोरा और नए कबीलों की गहरी खोज बेहतरीन है। कहानी में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन यह टेक्निकल सीमाओं को आगे बढ़ाती है, कुछ ऐसी, जैसी कल्पना भी नहीं की जा सकती।'
'अवतार: फायर एंड ऐश' का प्लॉट और कास्ट
जानकारी के लिए बता दें कि 'अवतार: फायर एंड ऐश' फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की घटनाओं के बाद की कहानी दिखाती है, जो खास तौर पर जेक सुली और नेतिरी के बेटे नेतेयम की मौत के साथ खत्म हुई थी। इस नई फिल्म में सुली परिवार जहां अपने एक सदस्य के जाने का दुख मनाता है, वहीं फायर कबीले के रूप में एक नया खतरा सामने आता है। ये नावी, ज्वालामुखी में रहने वालों का दुश्मन है। इसके लीडर का नाम वरंग (ऊना चैपलिन) है। फिल्म में पिछली फिल्मों से सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, सिगॉरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट की वापसी हुई है।
'अवतार' और 'अवतार 2' ने की थी महाबंपर कमाई
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने हाल ही एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा था कि 'अवतार' फ्रेंचाइजी का भविष्य इस 'फायर एंड ऐश' के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। डायरेक्टर ने शुरू में पांच 'अवतार' फिल्में बनाने की सोची थी। चौथी फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पहले ही शूट कर लिया है। जहां तक कमाई की बात है तो ओरिजिनल 'अवतार' ने 2009 में दुनियाभर में 224,480 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि 2022 में आई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने ₹180,975 करोड़ का कारोबार किया।



